ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे 81 देशों के 1267 पर्यटक, पौड़ी में सबसे ज्यादा

लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड राज्य में अभी भी 1267 विदेशी पर्यटक प्रदेश के तमाम हिस्सों में फंसे हुए हैं.

dehradun news
dehradun news
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:10 AM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. उत्तराखंड राज्य में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च से ही लॉकडाउन लागू हो गया था. जिसके चलते अभी तक उत्तराखंड राज्य में सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान तमाम पर्यटक तो यहां से निकल चुके हैं. लेकिन अभी भी 1267 विदेशी पर्यटक प्रदेश के तमाम हिस्सों में फंसे हुए हैं.

लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे 81 देशों के 1267 पर्यटक.

पर्यटन महकमे से मिली जानकारी के अनुसार, 81 देशों के कुल 1267 पर्यटक उत्तराखंड के तमाम जिलों में फंसे हुए हैं. जिसमें से सबसे अधिक रूस के 140 पर्यटक, अमेरिका के 137 पर्यटक और ब्रिटेन के 87 पर्यटक शामिल हैं. ये विदेशी पयर्टक सबसे ज्यादा 741 की संख्या में पौड़ी जिले में फंसे हुए हैं. हालांकि, इसके लिए पर्यटन विभाग इन विदेशी पर्यटकों की सूचना उनके संबंधित देशों के दूतावासों को दे रहा है ताकि ये विदेशी पर्यटक अपने देश लौट सकें.

पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

विदेशी पर्यटकों की संख्या-

देश संख्या
रूस140
अमेरिका 137
ब्रिटेन 87
फ्रांस71
जर्मनी70
ऑस्ट्रेलिया58
चीन 56
इजरायल 55
इटली50
कनाडा46
यूक्रेन 32
स्पेन31

देहरादून: कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. उत्तराखंड राज्य में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च से ही लॉकडाउन लागू हो गया था. जिसके चलते अभी तक उत्तराखंड राज्य में सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान तमाम पर्यटक तो यहां से निकल चुके हैं. लेकिन अभी भी 1267 विदेशी पर्यटक प्रदेश के तमाम हिस्सों में फंसे हुए हैं.

लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे 81 देशों के 1267 पर्यटक.

पर्यटन महकमे से मिली जानकारी के अनुसार, 81 देशों के कुल 1267 पर्यटक उत्तराखंड के तमाम जिलों में फंसे हुए हैं. जिसमें से सबसे अधिक रूस के 140 पर्यटक, अमेरिका के 137 पर्यटक और ब्रिटेन के 87 पर्यटक शामिल हैं. ये विदेशी पयर्टक सबसे ज्यादा 741 की संख्या में पौड़ी जिले में फंसे हुए हैं. हालांकि, इसके लिए पर्यटन विभाग इन विदेशी पर्यटकों की सूचना उनके संबंधित देशों के दूतावासों को दे रहा है ताकि ये विदेशी पर्यटक अपने देश लौट सकें.

पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

विदेशी पर्यटकों की संख्या-

देश संख्या
रूस140
अमेरिका 137
ब्रिटेन 87
फ्रांस71
जर्मनी70
ऑस्ट्रेलिया58
चीन 56
इजरायल 55
इटली50
कनाडा46
यूक्रेन 32
स्पेन31
Last Updated : Apr 28, 2020, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.