ETV Bharat / state

शुक्रवार को मिले 12 संक्रमित, 14 हुए ठीक, टिहरी-उत्तरकाशी, बागेश्वर कोरोना मुक्त - corona update news

उत्तराखंड में शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर को कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. खुशी की बात ये है कि तीन जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं.

corona tracker
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार (22 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 166 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,799 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,398 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में वैक्सीनेशन मेले का आगाज, दूसरी डोज लगवाने पर मिलेंगे स्कूटी और टीवी

आज का आंकड़ा: शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 5 मामले सामने आए. वहीं, हरिद्वार से 3, नैनीताल से एक, पौड़ी से एक, रुद्रप्रयाग से एक और टिहरी से एक मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

तीन जिले हुए कोरोना मुक्तः टिहरी, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. जबकि, रुद्रप्रयाग में सबसे कम तीन एक्टिव केस है. वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 101 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज जारी है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 39,957 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,96,477 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 15,19,724 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार (22 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 166 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,799 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,398 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में वैक्सीनेशन मेले का आगाज, दूसरी डोज लगवाने पर मिलेंगे स्कूटी और टीवी

आज का आंकड़ा: शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 5 मामले सामने आए. वहीं, हरिद्वार से 3, नैनीताल से एक, पौड़ी से एक, रुद्रप्रयाग से एक और टिहरी से एक मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

तीन जिले हुए कोरोना मुक्तः टिहरी, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. जबकि, रुद्रप्रयाग में सबसे कम तीन एक्टिव केस है. वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 101 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज जारी है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 39,957 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,96,477 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 15,19,724 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.