देहरादून: सर्वे ऑफ इंडिया की आवासीय कॉलोनी में 11वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. डॉक्टरों द्वारा छात्र को मृतक घोषित करने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
छात्र अरविंद कुमार (20) के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. उनके स्थान पर अरविंद की मां सर्वे ऑफ इंडिया में नौकरी करती है. अरविंद तीन भाइयों में बीच का था. उसका बड़ा भाई नौकरी और छोटा भाई पढ़ाई करता है. अरविंद 11वां कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार शाम को अरविंद ने अपने घर में फांसी लगा ली.
पढ़ें: हरिद्वार: दरगाह से लौट रहे परिवार की कार दीवार तोड़कर गंगनगर में गिरी, चार लोगों की मौत
थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा सूचित करने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.