देहरादून: आज राजधानी में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों के मिलने के बाद समूचे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज 252 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसको मिलाकर अभी तक कुल 4675 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके अलावा विभिन्न लैबों से 348 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से 119 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. जिसमें देहरादून से 25, चंपावत से 3, हरिद्वार से 13, प्राइवेट लैब में 36, नैनीताल से 11, पौड़ी गढ़वाल से 4 और उधम सिंह नगर से 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
पढ़े: लॉकडाउन और बारिश के बीच दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, लॉकडाउन का किया पालन
अब तक प्रदेश के अल्मोड़ा जिले से 1, देहरादून से 27, हरिद्वार जिले से 7, नैनीताल से 10, पौड़ी गढ़वाल से 1 और उधम सिंह नगर से 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं राजधानी देहरादून में 15, हरिद्वार जिले में 4, नैनीताल जिले में 3 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि प्रदेश में कुल 28 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.