देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 118 नए मरीज मिले हैं. जबकि 261 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 843 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 5.86% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,092 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 97,254 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.26% है. वहीं, इस साल अब तक 316 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें- देहरादून में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, 'सिस्टम की लाचारी' में कैसे होगा प्रभावी नियंत्रण
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 63 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 5, चमोली में 3, चंपावत में 1, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 31, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 1 और उधम सिंह नगर में 3 मरीज मिले हैं.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16155224_l.png)
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 19,983 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,49,429 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,51,035 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,84,240 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16155224_p.png)