देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 115 नए मरीज मिले हैं. जबकि 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 515 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.95% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,530 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.60% है. वहीं, इस साल अब तक 283 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 79 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 1, चमोली में 1, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 7, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 352 मरीज हैं.
ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 19,846 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 85,88,181 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,41,205 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,27,968 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,81,705 बच्चों को पहली डोज और 2,59,266 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.