देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. बेड के लिए मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार दावा कर रही है कि वो सभी जरूरी सुविधाओं को मुहैया करने में लगी हुई है. ताकि मरीजों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी न हो इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई नई व्यवस्थाओं को लागू किया जा रहा है.
पढ़ें- CM के उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद हरिद्वार कोविड सेंटर में बुजुर्ग की मौत
ऋषिकेश में 500 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल भी तैयार किया गया है. वहीं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो सके, इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आज 11 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है. हाल ही में उत्तराखंड कैबिनेट ने ऋषिकेश एम्स को गढ़वाल मंडल विकास निगम में 500 बेड के हॉस्पिटल को संचालित करने की मंजूरी दी थी. इस कड़ी में अस्पताल के संचालन के लिए मानव श्रम को भी तीरथ सरकार ने सहायता देते हुए निदेशक एम्स ऋषिकेश को 11 करोड़ की धनराशि जारी की है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न प्रयासों के तहत अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. इसी के तहत कैबिनेट की तरफ से यह निर्णय लिया गया था. इसमें राज्य सरकार की तरफ से सभी जरूरी मदद करने के लिए भी कहा गया था. इसी दिशा में राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस धनराशि को अस्थाई चिकित्सालय में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन को देने के लिए भी उपयोग किया जाएगा.