देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में कोरोना के 107 नए मामले मिले हैं. जिसके बाद एफआरआई को अगले आदेश तक बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, जानें हर अपडेट
एफआरआई के निदेशक अरुण सिंह चौहान ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर संस्थान को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. एफआरआई में रोज सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मॉर्निंग वॉक आते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
बता दें कि कोरोना की पहली लहर में पिछले साल भी एफआरआई के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद एफआरआई को बंद कर दिया गया था.