देहरादून: आज उत्तराखंड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष और कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति स्वर्गीय डॉ. देवी दत्त पंत की 101 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक डॉक्टर डीडी पंत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
पढ़ें- लोकायुक्त पर सरकार और विपक्ष में 'रार', कांग्रेस ने पूछा- वादा क्यों भूली सरकार?
उस दौरान 1938 से लगातार व्यक्तिगत व मंचों के माध्यम से उत्तराखंड राज्य की मांग उठ रही थी, लेकिन राजनीतिक एजेंडे के रूप में सबसे पहले डॉक्टर डीडी पंत की अगुवाई में उत्तराखंड क्रांति दल ने अलग राज्य की मांग उठाई. जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आंदोलन की शुरुआत हुई. त्रिवेंद्र पंवार ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने राज्य का पानी और जवानी को बचाने की बात कही थी.
पढ़ें- विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना करने वाले डॉक्टर डीडी पंत का जन्म 14 अगस्त 1919 को पिथौरागढ़ के गंगाली में वैद्य अंबा दत्त पंत के यहां हुआ था. स्वर्गीय डीडी पंत ने अल्मोड़ा से सन 1936 और 1938 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया. उसके बाद उन्होंने हिंदू विश्वविद्यालय बनारस से बीएससी और एमएससी की. जिसके बाद उसी विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर आसुंदी के निर्देशन में पीएचडी की.
पढ़ें- मम्मी के घर लौटते ही प्रेमी को भगाया और खुद खिड़की से कूदी किशोरी
अपने आगे के शोध के लिए वो देश के प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सीवी रमन से जुड़े. डॉ डीडी पंत आगरा यूनिवर्सिटी में प्रवक्ता भी रहे. इसके अलावा 1971- 72 में शिक्षा निदेशक रहने के बाद गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में डीन पद पर भी रहे. डॉक्टर पंत ही थे जिन्होंने कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था.