देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में एक बार फिर अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी गई है. इस बार विभाग में सहायक वन संरक्षक पद के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसके संबंध में शासन ने स्थानांतरण आदेश जारी कर अफसर को तत्काल नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड वन विभाग में पिछले दिनों आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया, इसके बाद विभाग में डिप्टी रेंजर स्तर के अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. उधर अब वन विभाग में सहायक वन संरक्षक पद के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. काफी समय से सहायक वन संरक्षक इस सूची का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आखिरकार शासन ने विभाग के 10 सहायक वन संरक्षकों के स्थानांतरण से जुड़ी सूची जारी की है.
पढ़ें- वन विभाग में बंपर तबादले, 7 IFS अफसर इधर से उधर, जिम्मेदारी में हुआ बड़ा बदलाव
जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें सहायक वन संरक्षक प्रशांत हिन्दवान को राजाजी टाइगर रिजर्व से हटाते हुए भूमि संरक्षण वन विभाग लैंसडाउन की जिम्मेदारी दी गई है. हरीश नेगी को कालागढ़ टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा गया है. सुधीर कुमार को लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार से टोंस वन प्रभाग पुरोला भेजा गया है. प्रदीप कुमार को तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी से चंपावत वन प्रभाग भेजा गया है.
भोपाल सिंह बिष्ट बागेश्वर से अल्मोड़ा भेजे गए हैं. विजय सैनी पुरोला से वन संरक्षक शिवालिक वृत्त देहरादून अटैच किये गये हैं. जगमोहन सिंह रावत अल्मोड़ा से लैंसडाउन भेजे गए.नेहा चौधरी चंपावत से तराई पूर्वी वन प्रभाग भेजी गई हैं. राजकुमार प्रभारी सहायक वन संरक्षक को नैनीताल से तराई पश्चिमी वन प्रभाग भेजा गया. पूनम कैंथोला को गढ़वाल वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है.