देहरादून: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उत्तराखंड में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सुषमा स्वराज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उत्तराखंड सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर एक दिवसीय शोक का एलान किया है.
देश की पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया था. उनके अचानक निधन से पूरा देश स्तब्ध है.
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सुषमा स्वराज का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनका जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित था. साथ ही कहा कि वे एक कुशल वक्ता, प्रशासक और मानवीय संवेदनाओं से युक्त व्यक्तित्व थीं. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आखिरी बार बीते 15 जून 2015 को उत्तराखंड आईं थी.