ETV Bharat / state

देहरादून में महिला के साथ 1 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी - देहरादून में महिला के साथ धोखाधड़ी

देहरादून में एक महिला के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

fraud
fraud
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:42 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में पीड़िता के साथ दो आरोपियों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

कौलागढ़ निवासी भारती बिष्ट शिकायत दर्ज कराई थी. भारती ने तहरीर में बताया कि उनके पति संजय सिंह बिष्ट की राजेंद्र सिंह सोलंकी से दोस्ती थी. जिस कारण राजेंद्र का उनके घर पर आना जाना लगा रहता था. राजेंद्र ने संजय सिंह से निजी जरूरत के लिए साल 2017 में अलग-अलग तारीख को एक करोड़ रुपये उधार लिए थे और दो साल के अंदर रुपये वापस करने का वादा किया था. संजय सिंह द्वारा 24 अप्रैल 2017 को रुपये वापसी को लेकर एक अनुबंध पत्र भी बनवाया गया था.

उसके बाद 2019 को संजय सिंह का निधन हो गया और जब कुछ समय बाद मृतक संजय सिंह की पत्नी भारती बिष्ट ने राजेंद्र सिंह से अपने रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा. इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से भी दबाव बनाया तो राजेंद्र सिंह ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं है और सारे रुपये उसने प्रॉपर्टी पर लगाए हुए हैं.

उसी दौरान राजेंद्र सिंह ने अन्य साथी कैलाश जोशी के साथ मिलकर पीड़िता को बहला-फुसलाकर धोरण खास में एक प्लॉट दिखाया. दोनों आरोपी द्वारा पीड़िता को इस प्लॉट की कीमत 40 लाख रुपये बताई. पीड़िता आरोपियों की बातों में आ गई और 40 लाख रुपये दे दिए. सौदा होने के बाद रजिस्ट्री करने की तारीख 17 अप्रैल 2019 को निश्चित की गई और समय बीत जाने के बाद के बावजूद भी जब आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो महिला ने रजिस्ट्री कराने करने को कहा लेकिन आरोपी रजिस्ट्री करने से मुकर गया.

पढ़ें: पिथौरागढ़: सीमांत में रेफर सेंटर बना महिला अस्पताल, दूर दराज से यहां आते हैं मरीज

वहीं, थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर राजेंद्र सिंह सोलंकी और कैलाश जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में पीड़िता के साथ दो आरोपियों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

कौलागढ़ निवासी भारती बिष्ट शिकायत दर्ज कराई थी. भारती ने तहरीर में बताया कि उनके पति संजय सिंह बिष्ट की राजेंद्र सिंह सोलंकी से दोस्ती थी. जिस कारण राजेंद्र का उनके घर पर आना जाना लगा रहता था. राजेंद्र ने संजय सिंह से निजी जरूरत के लिए साल 2017 में अलग-अलग तारीख को एक करोड़ रुपये उधार लिए थे और दो साल के अंदर रुपये वापस करने का वादा किया था. संजय सिंह द्वारा 24 अप्रैल 2017 को रुपये वापसी को लेकर एक अनुबंध पत्र भी बनवाया गया था.

उसके बाद 2019 को संजय सिंह का निधन हो गया और जब कुछ समय बाद मृतक संजय सिंह की पत्नी भारती बिष्ट ने राजेंद्र सिंह से अपने रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा. इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से भी दबाव बनाया तो राजेंद्र सिंह ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं है और सारे रुपये उसने प्रॉपर्टी पर लगाए हुए हैं.

उसी दौरान राजेंद्र सिंह ने अन्य साथी कैलाश जोशी के साथ मिलकर पीड़िता को बहला-फुसलाकर धोरण खास में एक प्लॉट दिखाया. दोनों आरोपी द्वारा पीड़िता को इस प्लॉट की कीमत 40 लाख रुपये बताई. पीड़िता आरोपियों की बातों में आ गई और 40 लाख रुपये दे दिए. सौदा होने के बाद रजिस्ट्री करने की तारीख 17 अप्रैल 2019 को निश्चित की गई और समय बीत जाने के बाद के बावजूद भी जब आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो महिला ने रजिस्ट्री कराने करने को कहा लेकिन आरोपी रजिस्ट्री करने से मुकर गया.

पढ़ें: पिथौरागढ़: सीमांत में रेफर सेंटर बना महिला अस्पताल, दूर दराज से यहां आते हैं मरीज

वहीं, थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर राजेंद्र सिंह सोलंकी और कैलाश जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.