चंपावत: जिले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग, रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण सैदोलाबोरा की पहाड़ियों पर दिया जा रहा हैं. जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.
पढ़ें- काशीपुरः हाईवे कंपनी की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा
प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग और बाराकोट) के 15 युवक व 26 युवतियां प्रतिभाग किया. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को भविष्य में स्वरोजगार को अपनाने में मदद मिलेगी.
प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग और बाराकोट) के 15 युवक व 26 युवतियों ने प्रतिभाग किया है. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं के लिए भविष्य में स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे.