ETV Bharat / state

चंपावत: युवा सीख रहे साहसिक खेलों के गुर, स्वरोजगार में मिलेगी मदद - उत्तराखंड न्यूज

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चंपावत में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने है. ताकि जिले में साहसिक खेल को बढ़ावा मिल सके और उससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलें.

Champawat
साहसिक खेल
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:12 PM IST

चंपावत: जिले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग, रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण सैदोलाबोरा की पहाड़ियों पर दिया जा रहा हैं. जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.

पढ़ें- काशीपुरः हाईवे कंपनी की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग और बाराकोट) के 15 युवक व 26 युवतियां प्रतिभाग किया. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को भविष्य में स्वरोजगार को अपनाने में मदद मिलेगी.

युवा सीख रहे साहसिक खेलों के गुर

प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग और बाराकोट) के 15 युवक व 26 युवतियों ने प्रतिभाग किया है. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं के लिए भविष्य में स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे.

चंपावत: जिले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग, रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण सैदोलाबोरा की पहाड़ियों पर दिया जा रहा हैं. जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.

पढ़ें- काशीपुरः हाईवे कंपनी की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग और बाराकोट) के 15 युवक व 26 युवतियां प्रतिभाग किया. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को भविष्य में स्वरोजगार को अपनाने में मदद मिलेगी.

युवा सीख रहे साहसिक खेलों के गुर

प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग और बाराकोट) के 15 युवक व 26 युवतियों ने प्रतिभाग किया है. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं के लिए भविष्य में स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे.

Intro:स्लग- राॅक क्लाइमबिंग
- युवाओं को मिल रहा साहसिक खेलों का प्रशिक्षण

एंकर- साहसिक पर्यटनक को बढावा देने और युवाओं को साहसिक खेलों से जोडने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को राॅक क्लाइम्बिंग रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चम्पावत जिले के सैदोलाबोरा की पहाड़ियों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Body:जिला योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग चम्पावत द्वारा प्रायोजित एवं रियल एडवेंचर संस्था द्वारा आयोजित 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण अवधि में युवाओं को साहसिक खेलों का परिचय, साहसिक खेलो में उपयोग होने वाले उपकरणों का परिचय व प्रयोग करने की विधि, शिलारोहण, प्राथमिक उपचार, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाबे की जानकारी दी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को आपदा से निपटने के गुर भी सिखाये जा रहे हैं।
Conclusion:प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खण्डों के विभिन्न क्षेत्रों (दियूरी, श्यामलाताल, चमदेवल, खीड़ी, पोखरी, न्यौलटुकरा, धौनीशिलिंग,कनाकोट, तापनीपाल, पाटी, देवीधुरा, तड़ाग, बाराकोट आदि) से 15 युवक व 26 युवतिया प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षित युवकध् युवतियों को जनपद में साहसिक पर्यटन को तराशने की आवश्यकता है।जिससे कि भविष्य में प्रशिक्षित युवा युवती इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार अपनाने में सक्षम होंगे। प्रशिक्षण में रियल संस्था के निदेशक व मुख्य प्रशिक्षिक आशीष जोशी के साथ धन सिंह, राजू, सुरेश भट्ट , सुनील जोशी व महिला प्रशिक्षिक चंद्रकला आदि सहयोग कर रहे हैं।
बाइट 1- धन सिंह मुख्य प्रशिक्षक
बाइट 2- चंद्रकला महिला प्रशिक्षक
बाइट 3- प्रशिक्षणार्थी युवक
बाइट 4- प्रशिक्षणाथी युवती
Last Updated : Dec 17, 2019, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.