चंपावत: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए शासन-प्रशासन सतर्क है. वहीं, चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना सैंपल लेने की गति बेहद धीमी होने पर युवा कांग्रेस संगठन ने नाराजगी जताई है. कार्यकर्ताओं ने कोरोना सैंपल की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूडी को ज्ञापन सौंपा है.
प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में सीएमओ ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना सैंपल लेने की गति बेहद धीमी होने के कारण दो महीने पूर्व घर आए प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल है. उन्होंने सैंपलों की रिपोर्ट भी देर से आने को लेकर आपत्ति जताई है.
पढ़ें: सितारगंज में 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा कि गांव में बने क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधाओं की कमी के कारण प्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.