ETV Bharat / state

पिता ने लगाई फटकार, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

चंपावत में एक पिता ने अपने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर टोका तो बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी.

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:20 PM IST

champawat
युवक ने फांसी लगाकर दी जान

चंपावत: टनकपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि उसके पिता ने उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने पर टोका था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, विनोद विश्वकर्मा अपने पुत्र 18 वर्षीय रवि विश्वकर्मा के साथ यहां पीलीभीत चुंगी के पास किराए में रहते हैं. जो मूलरूप से यूपी के हरदोई का रहने वाले हैं और टनकपुर में लोहार का कार्य करते हैं. वहीं, मृतक युवक यही रहकर पढ़ाई कर रहा था, जो आजकल स्कूल बंद होने के चलते पिता के कार्य में हाथ बढ़ा रहा था.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने शुगर मिल को जल्द पीपीपी मोड में संचालित करने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि गुरुवार को रवि को उसके पिता ने मोबाइल फोन चलाने को लेकर टोका था. ऐसे में पिता की फटकार से तैश में आकर रवि ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. जिसके बाद से परिवार में मातम पसरा है. एसओ जसवीर चौहान का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

चंपावत: टनकपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि उसके पिता ने उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने पर टोका था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, विनोद विश्वकर्मा अपने पुत्र 18 वर्षीय रवि विश्वकर्मा के साथ यहां पीलीभीत चुंगी के पास किराए में रहते हैं. जो मूलरूप से यूपी के हरदोई का रहने वाले हैं और टनकपुर में लोहार का कार्य करते हैं. वहीं, मृतक युवक यही रहकर पढ़ाई कर रहा था, जो आजकल स्कूल बंद होने के चलते पिता के कार्य में हाथ बढ़ा रहा था.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने शुगर मिल को जल्द पीपीपी मोड में संचालित करने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि गुरुवार को रवि को उसके पिता ने मोबाइल फोन चलाने को लेकर टोका था. ऐसे में पिता की फटकार से तैश में आकर रवि ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. जिसके बाद से परिवार में मातम पसरा है. एसओ जसवीर चौहान का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.