चंपावत: जनपद में सूखीढांग क्षेत्र के ग्राम धुरा में गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया. बताया जा रहा है कि चंद्रावती देवी मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई थी, तभी घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार महिला को खींच कर जंगल के अंदर ले गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत को बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गौर हो कि क्षेत्र में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव की महिलाएं अक्सर चारा पत्ती के लिए जंगल जाती हैं. वहीं घटना के बाद लोगों का जंगल जाना दूभर हो गया है. रोजाना की तरह चंद्रावती देवी मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई थी, तभी घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया. साथ गई महिलाओं ने काफी शोर शराबा किया, लेकिन गुलदार महिला को खींचकर जंगल की ओर भाग गया. आनन-फानन में महिलाओं ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला की काफी खोजबीन की, घंटों की मशक्कत के बाद महिला का शव हमले की जगह से काफी दूर मिला.
पढ़ें- गुलदार ने किया गाय का शिकार, VIDEO में देखिए बेरहमी से घसीट ले गया
वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार दिखाई दे रहा था, जिसके बारे में वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया था, इसके बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए. वहीं घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा रोष है. डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि पूर्व में भी क्षेत्र में गुलदार को देखे जाने की सूचना मिलती रही है. विभाग के द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में गश्त लगाए जाने के साथ अन्य कदम भी उठाए गए हैं. क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया है, विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा. वहीं गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए जाएंगे.