ETV Bharat / state

चंपावत के युवक की तमिलनाडु में मौत के बाद से छोटा भाई लापता, परिवार की गुहार पर पुलिस टीम रवाना - uttarakhand police team leaves for tamil nadu

चंपावत के बरौली गांव के प्रमोद चंद्र शर्मा की तमिलनाडु में सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद वहां गया उसका छोटा भाई भी लापता हो गया. मामले में परिवार वालों ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने एक टीम को तमिलनाडु के लिए रवाना किया है.

पुलिस टीम रवाना
पुलिस टीम रवाना
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:47 PM IST

चंपावत: जिले के देवीधुरा क्षेत्र स्थित बरौली गांव के प्रमोद चंद्र शर्मा की तमिलनाडु में सड़क हादसे में घायल हुए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रमोद की तीमारदारी के लिए उसका छोटा भाई तमिलनाडु गया था, भाई की मौत के बाद अब उसका छोटा भाई भी लापता है. जिसके बाद परिजनों ने सीएम पुष्कर धामी और आला अधिकारियों से लापता युवक की तलाश और उसके भाई का शव को लाने की गुहार सोशल मीडिया पर लगाई है. मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने एक टीम तमिलनाडु रवाना की है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम को हवाई मार्ग से तमिलनाडु को रवाना किया गया है. यह टीम तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर युवक की तलाश के साथ-साथ उसके भाई के शव को उत्तराखंड लाने का प्रयास करेगी. इस टीम में चंपावत पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं. उत्तराखंड पुलिस तमिलनाडु पुलिस से लगातार संपर्क में है. अभी तक लापता युवक की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: चंपावत के प्रमोद की तमिलनाडु में हुई मौत, लेने गया छोटा भाई थाने से हुआ लापता, CM से मदद की गुहार

बता दें कि चंपावत जिले के पार्टी ब्लॉक के बरौली गांव का युवक प्रमोद चंद्र शर्मा तमिलनाडु के चैंगलपट्टू जिले में एक यूनिवर्सिटी में कुक का काम करता था. 23 अक्टूबर को एक्सीडेंट होने के बाद उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं, परिवार वालों ने उसके छोटे भाई विपिन शर्मा को भाई के तीमारदारी के भेजा. इलाज के दौरान 26 अक्टूबर को प्रमोद की मौत हो गई. जिसके बाद छोटे भाई विपिन तमिलनाडु के एक थाने से लापता हैं और उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है.

ऐसे में परिवार वालों ने परेशान होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्रियों और आला अधिकारियों से लापता भाई की तलाश और मृतक भाई का शव लाने के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक टीम को मंगलवार को तमिलनाडु रवाना किया है.

चंपावत: जिले के देवीधुरा क्षेत्र स्थित बरौली गांव के प्रमोद चंद्र शर्मा की तमिलनाडु में सड़क हादसे में घायल हुए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रमोद की तीमारदारी के लिए उसका छोटा भाई तमिलनाडु गया था, भाई की मौत के बाद अब उसका छोटा भाई भी लापता है. जिसके बाद परिजनों ने सीएम पुष्कर धामी और आला अधिकारियों से लापता युवक की तलाश और उसके भाई का शव को लाने की गुहार सोशल मीडिया पर लगाई है. मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने एक टीम तमिलनाडु रवाना की है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम को हवाई मार्ग से तमिलनाडु को रवाना किया गया है. यह टीम तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर युवक की तलाश के साथ-साथ उसके भाई के शव को उत्तराखंड लाने का प्रयास करेगी. इस टीम में चंपावत पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं. उत्तराखंड पुलिस तमिलनाडु पुलिस से लगातार संपर्क में है. अभी तक लापता युवक की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: चंपावत के प्रमोद की तमिलनाडु में हुई मौत, लेने गया छोटा भाई थाने से हुआ लापता, CM से मदद की गुहार

बता दें कि चंपावत जिले के पार्टी ब्लॉक के बरौली गांव का युवक प्रमोद चंद्र शर्मा तमिलनाडु के चैंगलपट्टू जिले में एक यूनिवर्सिटी में कुक का काम करता था. 23 अक्टूबर को एक्सीडेंट होने के बाद उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं, परिवार वालों ने उसके छोटे भाई विपिन शर्मा को भाई के तीमारदारी के भेजा. इलाज के दौरान 26 अक्टूबर को प्रमोद की मौत हो गई. जिसके बाद छोटे भाई विपिन तमिलनाडु के एक थाने से लापता हैं और उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है.

ऐसे में परिवार वालों ने परेशान होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्रियों और आला अधिकारियों से लापता भाई की तलाश और मृतक भाई का शव लाने के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक टीम को मंगलवार को तमिलनाडु रवाना किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.