चंपावत/हरिद्वार/खटीमा/उत्तरकाशी/पिथौरागढ़: प्रदेश में महंगाई और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है. इसके चलते कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिलाध्यक्ष उत्तम देव और पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में महंगाई का विरोध किया.
चंपावत
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में और महंगाई को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है. देश की जनता भाजपा शासन से त्रस्त है. मोटर स्टेशन में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला फूंककर बिना सब्सिडी सिलेंडरों में बढ़ाए गए दामों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
हरिद्वार
गले में सब्जियों की माला पहल और हाथ में गैस सिलेंडर लिए हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि लगातार देश में महंगाई कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. महंगाई कम करने के लिए सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में लगी है. विकास से सरकार को कोई सरोकार नहीं है. गैस के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
वहीं, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्या ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम करने की बात तो करती है, लेकिन लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब महिला कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. साथ ही हरिद्वार में महिला के साथ होटल कर्मियों द्वारा गलत काम किए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: टिहरी: पोकलैंड मशीन पलटने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
खटीमा
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस के बढ़े दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका. खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील गेट पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही विरोध के लिए केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा 144 रुपये गैस के दाम बढ़ा देने से आम जनता का बजट बिगड़ गया है. आने वाले चुनाव में देश की जनता बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को जरूर सबक सिखाएगी.
उत्तरकाशी
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य हनुमान चौक पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर केंद्र और राज्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज देश और प्रदेश में महंगाई अपने चरम पर है. उन्होंने रसोई गैस सिलेंडरों के साथ डबल इंजन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में रसोई गैस की दामों में हुई बढ़त का कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस का कहना है कि जो सरकार मंहगाई को कम करने के नाम पर सत्ता में आई थी, उसी सरकार के कार्यकाल में महंगाई ने रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि मोदी सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है. उसकी वसूली जनता की जेब से कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.