ETV Bharat / state

चंपावत में बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार - Two people arrested with tiger skin

चंपावत में बाघ की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Two arrested with tiger skin in Champawat
चंपावत में बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:56 PM IST

चंपावत: चौकी चल्थी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने झालाकुडी बैंड चल्थी से वाहन संख्या UK 03TA-0682 अल्टो कार में बसन्त भट्ट (24 वर्ष) और महेंद्र सिंह (30 वर्ष) को गिरफ़्तार किया है. दोनों के पास से बाघ (टाइगर) की खाल बरामद की गई है. बरामद बाघ(टाइगर) की खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 1.7 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर है. पकड़े गए अभियुक्तों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.

चंपावत में बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, बीजेपी नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने से पूछताछ में बताया कि उन्हें ग्राम दियुरी के जंगलों में मृत अवस्था में बाघ मिला था.जिसके बाद उन्होंने बाघ की खाल को निकाल ली. वे खाल को मैदानी क्षेत्रों से नेपाल बेचने जा रहे थे. पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

चंपावत: चौकी चल्थी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने झालाकुडी बैंड चल्थी से वाहन संख्या UK 03TA-0682 अल्टो कार में बसन्त भट्ट (24 वर्ष) और महेंद्र सिंह (30 वर्ष) को गिरफ़्तार किया है. दोनों के पास से बाघ (टाइगर) की खाल बरामद की गई है. बरामद बाघ(टाइगर) की खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 1.7 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर है. पकड़े गए अभियुक्तों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.

चंपावत में बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, बीजेपी नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने से पूछताछ में बताया कि उन्हें ग्राम दियुरी के जंगलों में मृत अवस्था में बाघ मिला था.जिसके बाद उन्होंने बाघ की खाल को निकाल ली. वे खाल को मैदानी क्षेत्रों से नेपाल बेचने जा रहे थे. पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.