ETV Bharat / state

टनकपुर: व्यापारियों ने किया रैपिड एंटीजन टेस्ट का विरोध - corona virus uttarakhand

व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने टनकपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा. उनका कहना था कि वह रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे.

traders protest
रैपिड एंटीजन टेस्ट का विरोध
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:20 AM IST

चंपावत: टनकपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. व्यापार मंडल के तत्वाधान में तुलसीराम चौराहे पर एक सभा कर व्यापारियों ने प्रशासन के इस तुगलकी फरमान का जमकर विरोध किया. वहीं, व्यापारियों ने सुबह से ही प्रशासन के फैसले के विरोध में दुकानों को बंद रखा.

नाराज व्यापारियों का कहना है स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बगैर व्यापारियों को विश्वास में लिए रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इस दौरान विरोध स्थल पर पहुंचे एसडीएम दयानंद सरस्वती ने व्यापारियों को समझाया. उनका कहना था कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी को टेस्ट कराना जरूरी है.

पढ़ें- देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत

एसडीएम दयानंद सरस्वती का कहना था कि व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. जो टेस्ट नहीं कराएगा मजबूरन प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. जिसके बाद प्रशासन के आश्वासन पर दोपहर बाद नगर की दुकानों को खोल दिया गया.

चंपावत: टनकपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. व्यापार मंडल के तत्वाधान में तुलसीराम चौराहे पर एक सभा कर व्यापारियों ने प्रशासन के इस तुगलकी फरमान का जमकर विरोध किया. वहीं, व्यापारियों ने सुबह से ही प्रशासन के फैसले के विरोध में दुकानों को बंद रखा.

नाराज व्यापारियों का कहना है स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बगैर व्यापारियों को विश्वास में लिए रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इस दौरान विरोध स्थल पर पहुंचे एसडीएम दयानंद सरस्वती ने व्यापारियों को समझाया. उनका कहना था कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी को टेस्ट कराना जरूरी है.

पढ़ें- देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत

एसडीएम दयानंद सरस्वती का कहना था कि व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. जो टेस्ट नहीं कराएगा मजबूरन प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. जिसके बाद प्रशासन के आश्वासन पर दोपहर बाद नगर की दुकानों को खोल दिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.