चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. हादसा पाटी तहसील क्षेत्र में सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर स्थित कुलियाल गांव के चामी तोक के पास हुआ. घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए पीएचीसी रीठा साहिब लाया गया जहां से उनको पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन (संख्या UK 04 TA 4777) नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रहा था, तभी रास्ते में डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.
-
आज जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2022आज जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2022
बताया जाता है कि बोलेरो में 9 लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों के नाम चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि ग्राम बिनवाल गांव तहसील पाटी, मनोरथ निवासी गोलडांडा तहसील पाटी, पान सिंह (पुत्र गणेश सिंह) परवाल निवासी परेवा तहसील पाटी है.
वहीं, घायलों के नाम रंजीत कुमार (28) पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी यूपी, डालचंद (33) पुत्र दिलीप सिंह निवासी उगनपुर बहेड़ी यूपी, गौरी थ्वाल (12) पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, पार्वती देवी (60) पत्नी रेवा दत्त निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, भुवन चंद सनवाल (34) पुत्र नारायण दत्त सनवाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, भुवन चंद्र गोला (36) पुत्र कृष्ण चंद्र गोला निवासी गोलडाडा तहसील पाटी है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायत देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद की जाएगी.