चम्पावत: पाटी थाना क्षेत्र में चरस के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है. वहीं, पुलिस टीम को डीआईजी ने पांच हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार को पाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वालिक प्राथमिक विद्यालय से आगे थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम ने जय दत्त मिलकानी पुत्र स्वर्गीय केशव दत्त मिलकानी उम्र 50 वर्ष के पास से 7 किलोग्राम अवैध चरस बरामद किया.
साथ ही उसके 25 वर्षीय पुत्र खष्टी दत्त मिलकानी के पास से भी पुलिस ने 4 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी नैनीताल जनपद के पतलिया भेड़ापानी, धारी के रहने वाले हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह चरस अपने घर में ही तैयार कर मैदानी क्षेत्रो में बेचने के लिए ले जाया करते थे. वहीं, पाटी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वालिक बैरियर देवीधुरा के पास से उमेश चंद बड़सिलिया पुत्र अंबा दत्त, उम्र 40 वर्ष निवासी सुनकोट, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद की. तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-देश ने खोए अपने दो जांबाज, अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोये खटीमा के लोग
एसपी ने बताया कि चरस बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी ने पांच हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है. पुलिस टीम में सीओ ध्यान सिंह, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमोला, एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल मनोज बैरी, राकेश रौंकली, सतीश राणा व विनोद कुटियाल शामिल थे.