चंपावतः ऐतिहासिक बग्वाल में मंच पर चढ़कर बग्वाल को रुकवाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना नायब तहसीलदार को भारी पड़ गया. बग्वाल खत्म होने के बाद मंदिर कमेटी और चार खाम एवं सात तोकों के बीच बैठक हुई. जिसमें नायब तहसीलदार सचिन कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया.
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार सचिन जूते समेत मंच पर गए और पीठाचार्य से अभद्रता की. बग्वाल एकदम शांतिपूर्वक तरीके से नियमों का पालन करते हुए हुई थी. वहीं, इस पूरे मामले पर एसडीएम आरती गौतम ने बताया कि मंदिर कमेटी और चार खाम के लोगों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ तबादले की मांग की है. मामले पर जांच की जाएगी. जिला अधिकारी के संज्ञान में भी मामले को लाया गया है.
ये भी पढ़ेंः रोक के बावजूद मां बाराही धाम में 4 मिनट तक खेली गई अद्भुत बग्वाल
वहीं, मामले पर नायब तहसीलदार सचिन कुमार अपने उच्च अधिकारियों और नेताओं के बीच फंसे नजर आ रहे हैं. एक ओर एसडीएम आरती गौतम यह कह रहीं हैं कि बग्वाल को नहीं कराने का निर्णय लिया गया था. नायब तहसीलदार सचिन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मंच में जाकर माइक से मैदान में नाशपाती का कट्टा न लाने के लिए कहा था. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस में रहने की अपील की थी.