चंपावत: डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में टैक्सी यूनियन ने बुधवार को जिला मुख्यालय में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका है. इस दौरान टैक्सी यूनियन ने सरकार को मार्च महीने में शहर के विभिन्न मार्गों पर किराया बढ़ाने की चेतावनी भी दी है.
टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गोपाल सिंह भंडारी और कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने कहा कि टैक्सी संचालक वैसे ही कोरोना के कारण बर्बाद हो चुके हैं. ऊपर से लगातार बढ़ रही महंगाई ने उनका जीना और भी मुश्किल कर दिया है.
पढ़ें- दिन-रात गश्त करने वाली चीता पुलिस हुई स्मार्ट, आधुनिक उपकरणों से किया गया लैस
राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि वापस नहीं की गई तो मार्च में टैक्सी यूनियन शहर के सभी मार्गों पर किराया बढ़ाने का काम करेगी.