चंपावत: लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने टनकपुर-जौलजीबी सड़क टेंडर में फर्जीवाड़े का मामला अब विधानसभा में उठाएंगे. सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार को आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि वे मामले को विधानसभा में उठाएंगे. पत्रकारों से बातचीत में लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि वे जल्द ही पूरे मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग करेंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर जनहित याचिका भी दायर कर सकते हैं.
विधायक फर्त्याल ने कहा फर्जी अनुभव पत्र और दस्तावेज लगाने को लेकर ठेकेदार का टेंडर निरस्त हुआ था. मामले में आर्बिट्रेशन कोर्ट ने ठेकेदार को क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है. फर्त्याल के मुताबिक लेट-लतीफी कर ठेकेदार को राहत पहुंचाने की साजिश रची गई है.
पढ़ें: सांसद तीरथ सिंह रावत ने गिनाईं केंद्र की उपलब्धियां, कहा- कोरोना को लेकर सही समय पर सही निर्णय लिया
लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि मामले में विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों पर तो मुकदमा चल रहा है. वाणिज्यिक कोर्ट ने इस सड़क के रि-टेंडरिंग पर लगी रोक को कई महीने पहले ही हटा दिया था. उसके बाद भी विभाग टेंडर संपन्न नहीं करा पाया है. विधायक ने कहा आने वाले दिनों में वह सीएम से मुलाकात कर मामले की एसआईटी जांच की मांग उठाएंगे.