चंपावतः एसएसबी पंचम वाहिनी की बीओपी में तैनात एक जवान ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार दी. जिससे जवान की मौके पर मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, जवान अक्षय वर सिंह चामीगाड़ की बीओपी में तैनात था. जहां पर जवान ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारी दी. गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढे़ंः खटीमा: 15 दिन बाद मासूम का शव बरामद, पुलिस ने लिया DNA सैंपल
अक्षय वर सिंह बिहार का रहने वाला था. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर रवाना हो गई है. ये बीओपी काफी दुर्गम जगह पर है, इसलिए जवान के शव को लाने में काफी समय लग सकता है.