ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दुकानें खुलते ही उड़ीं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां - Social distancing is not being followed

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का सोमवार की सुबह से शहर में जमकर उल्लंघन हो रहा है. लंबे समय से घरों में कैद लोग बाहर निकले और बाजार में भीड़ लगाकर सामान खरीदते दिखाई दिए.

etv bharat
बैकों के बाहर भीड़
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:57 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:46 PM IST

चंपावत: लॉकडाउन फेज-3 आज यानि सोमवार से शुरू हो गया है. आज से कुछ शर्तों के साथ प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देने की बात की है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन कराने को कहा है. लेकिन चंपावत में इस निर्देश का मखौल बनता दिख रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं हो रहा है.

लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन सरकार के आदेश के बाद कुछ शर्तों के साथ बाजारों की अधिकतर दुकानों को खोल दिया गया है. इस दौरान लंबे समय से घरों में कैद लोग बाहर निकले और बाजार में भीड़ लगाकर सामान खरीदते दिखाई दिए. शहर के बैंकों में कपड़ों की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोहाघाट में तो कई जगह पर जाम के हालात पैदा हो गए. इस दौरान पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: नदी तैरकर सीमा पार जाने की कोशिश कर रहे नेपाली नागरिक

कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य कर रही तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता रीता गहतोड़ी ने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम लोग अभी ग्रीन जोन में हैं. लेकिन एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पहुंचने से रेड जोन में आना तय होगा.

चंपावत: लॉकडाउन फेज-3 आज यानि सोमवार से शुरू हो गया है. आज से कुछ शर्तों के साथ प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देने की बात की है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन कराने को कहा है. लेकिन चंपावत में इस निर्देश का मखौल बनता दिख रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं हो रहा है.

लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन सरकार के आदेश के बाद कुछ शर्तों के साथ बाजारों की अधिकतर दुकानों को खोल दिया गया है. इस दौरान लंबे समय से घरों में कैद लोग बाहर निकले और बाजार में भीड़ लगाकर सामान खरीदते दिखाई दिए. शहर के बैंकों में कपड़ों की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोहाघाट में तो कई जगह पर जाम के हालात पैदा हो गए. इस दौरान पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: नदी तैरकर सीमा पार जाने की कोशिश कर रहे नेपाली नागरिक

कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य कर रही तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता रीता गहतोड़ी ने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम लोग अभी ग्रीन जोन में हैं. लेकिन एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पहुंचने से रेड जोन में आना तय होगा.

Last Updated : May 24, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.