चंपावत: जिले में गुरुवार को एसएन पांडे ने 20वें डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही.
चार्ज संभाले के बाद डीएम एसएन पांडे ने मीडिया कर्मियों के साथ बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड उनकी पहली प्राथमिकता है. जिसमें उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान ड्रोन मैपिंग के जरिए ऑल वेदर रोड पर नजर रखी जाएगी. वहीं, अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे फरियादियों की समस्या का जल्द समाधान करने के लिए कहा.
पढ़ें: राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'
वहीं डीएम ने चंपावत में स्टोन क्रेशर में लगातार हो रही मजदूरों की मौत पर भी चिंता जाहिर की. साथ ही सभी स्टोन क्रेशरों में सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए.
बता दें कि एसएन पांडे इससे पहले भी चंपावत के जिलाधिकारी रह चुके हैं. एक बार फिर पदभार संभालते ही निर्देश दिए कि सरकारी दफ्तरों में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिले में पहले से ही मजबूत पकड़ के चलते लोगों को भी नए डीएम से खास उम्मीदें हैं.