खटीमा: चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत नेशनल हाईवे पर उस समय चीख पुकार मच गई, जब सिख तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई की तरफ लटक गई. बस का एक हिस्सा खाई की तरफ झुक गया था. बस के अंदर बैठे लोगों की सांसें थम गईं. किसी तरह बड़ी मुश्किल से उन्हें बस से बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक पंजाब के भटिंडा जिले से सिख तीर्थयात्रियों का जत्था बस से रीठा साहिब गुरुद्वारे दर्शन को जा रहा था. इस दौरान जैसे ही बस स्वाला और चलथी के बीच पहुंची तो सड़क खराब होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस खाई में लटक गई.
पढ़ें- लोहाघाट में श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 12 तीर्थ यात्री हुए घायल
इस दौरान बस में फंसे यात्रियों की जान हलक में अटक गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला. जिस जगह पर बस फंसी थी, वहां 500 से 600 मीटर गहरी खाई थी.