चंपावत: जनपद के बनबसा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की टीम ने देह व्यापार में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान टीम ने देह व्यापार के सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से उत्तराखंड में अपने एजेंटों के माध्यम से देह व्यापार के कारोबार को संचालित कर रहा था.
चंपावत के बनबसा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने रैकेट का खुलासा किया है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पुलिस के सहयोग से देह व्यापार में लगे गिरोह के सरगना डालचंद सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रैकेट का सरगना डालचंद नवाबगंज बरेली का रहने वाला है. साथ ही पुलिस ने बताया कि डालचंद लंबे समय से एजेंटों के माध्यम से देह व्यापार के कारोबार को संचालित कर रहा था.
पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल इंचार्ज मंजू पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें देह व्यापार की जानकारी मिली थी. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस की भी लंबे समय से अपराधियों पर नजर थी. जिसके बाद देर रात मिली जानकारी के अधार पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किये गये किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.