ETV Bharat / state

NH 9 निर्माण कंपनी और MLA फर्त्याल में विवाद, RGBL समेत कई कंपनियों का कार्य बहिष्कार - Manufacturing Company RGBL

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पूरन फर्त्याल ने एनएच 9 पर चल रहे निर्माण पर जब सवाल उठाए तो निर्माण कंपनी और अधिकारियों से विवाद हो गया. विरोध में आज निर्माणदायी कंपनी ने कार्य बहिष्कार कर दिया.

champawat
कंपनी और MLA फर्त्याल में विवाद
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 4:30 PM IST

चंपावत: रविवार को एनएच 9 पर भारतोली के पास विधायक पूरन फर्त्याल और निर्माणदायी कंपनी के कर्मचारियों और एनएच अधिकारियों के बीच विवाद हुआ था. आज टनकपुर से लेकर पिथौरागढ़ तक निर्माण कार्य में लगी सभी कंपनियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

बता दें कि रविवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भारतोली क्षेत्र के भ्रमण पर थे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणदायी कंपनी द्वारा डायनामाइट से रात में ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे क्षेत्र में भूस्खलन बढ़ गया है. इसके साथ ही उनके मकानों, खेत-खलिहान को भी खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक फर्त्याल ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों और एनएच अधिकारियों से भारतोली में वार्ता की. इस दौरान निर्माण कंपनी अधिकारियों, एनएच अधिकारियों और विधायक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर निर्माण कंपनी ने कार्य बहिष्कार किया है.

कंपनी और MLA फर्त्याल में विवाद

ये भी पढ़ें: टिहरी में फट गई 86 करोड़ की सड़क, ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी हुई धड़ाम, सवालों में कंपनी

वहीं, विधायक फर्त्याल ने निर्माणदायी कंपनी पर मनमाने तरीके से सड़क कटिंग करने, निर्माण कार्य में डायनामाइट का प्रयोग करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के भवन खतरे की जद में आ गए हैं. इसकी भरपाई भी निर्माणदायी कंपनी आरजीबीएल को करना होगा. इसके लिए वह सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.

ग्रामीणों ने भी निर्माणदायी कंपनी द्वारा बेतहाशा ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण उनके भवन खतरे की जद में आ गए हैं. बारिश से लगातार भूस्खलन हो रहा है. अब उनके भवनों को भी भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी और एनएच की मिलीभगत से आधा गांव खतरे की जद में आ गया है.

वहीं, विवाद के बाद सोमवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ तक निर्माण कार्य में लगी कंपनियों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है. साथ ही सड़क पर आया मलबा भी नहीं हटाया जा रहा है. एनएच के विवेक सक्सेना ने विधायक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.

चंपावत: रविवार को एनएच 9 पर भारतोली के पास विधायक पूरन फर्त्याल और निर्माणदायी कंपनी के कर्मचारियों और एनएच अधिकारियों के बीच विवाद हुआ था. आज टनकपुर से लेकर पिथौरागढ़ तक निर्माण कार्य में लगी सभी कंपनियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

बता दें कि रविवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भारतोली क्षेत्र के भ्रमण पर थे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणदायी कंपनी द्वारा डायनामाइट से रात में ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे क्षेत्र में भूस्खलन बढ़ गया है. इसके साथ ही उनके मकानों, खेत-खलिहान को भी खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक फर्त्याल ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों और एनएच अधिकारियों से भारतोली में वार्ता की. इस दौरान निर्माण कंपनी अधिकारियों, एनएच अधिकारियों और विधायक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर निर्माण कंपनी ने कार्य बहिष्कार किया है.

कंपनी और MLA फर्त्याल में विवाद

ये भी पढ़ें: टिहरी में फट गई 86 करोड़ की सड़क, ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी हुई धड़ाम, सवालों में कंपनी

वहीं, विधायक फर्त्याल ने निर्माणदायी कंपनी पर मनमाने तरीके से सड़क कटिंग करने, निर्माण कार्य में डायनामाइट का प्रयोग करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के भवन खतरे की जद में आ गए हैं. इसकी भरपाई भी निर्माणदायी कंपनी आरजीबीएल को करना होगा. इसके लिए वह सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.

ग्रामीणों ने भी निर्माणदायी कंपनी द्वारा बेतहाशा ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण उनके भवन खतरे की जद में आ गए हैं. बारिश से लगातार भूस्खलन हो रहा है. अब उनके भवनों को भी भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी और एनएच की मिलीभगत से आधा गांव खतरे की जद में आ गया है.

वहीं, विवाद के बाद सोमवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ तक निर्माण कार्य में लगी कंपनियों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है. साथ ही सड़क पर आया मलबा भी नहीं हटाया जा रहा है. एनएच के विवेक सक्सेना ने विधायक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.