ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर महिलाओं को एक और तोहफा, टैक्सी वाले आज नहीं लेंगे किराया - टैक्सी यूनियन चंपावत

चंपावत की टैक्सी यूनियन ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को तोहफा दिया है. टैक्सी यूनियनों ने बैठक कर बहनों से किराया नहीं वसूलने का फैसला लिया है.

रक्षाबंधन पर टैक्सी यूनियन का बहनों को तोहफा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 9:26 AM IST

चंपावत: स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन एक ही दिन होने से चंपावत के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. टैक्सी यूनियन ने इस दिन को और खास बनाने के लिए चंपावत और लोहाघाट के बीच चलने वाली टैक्सियों में महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा दिया है.

जिला मुख्यालय में चंपावत और लोहाघाट टैक्सी यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. टैक्सी यूनियनों की इस पहल का सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है. कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने बताया कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार दुनिया में सबसे अनोखा पर्व है. रक्षाबंधन पर इस साल चंपावत और लोहाघाट टैक्सी यूनियनों ने किसी भी बहन से किराया नहीं लिए जाने का फैसला किया गया है.

रक्षाबंधन पर टैक्सी यूनियन का बहनों को तोहफा

पढ़ें- रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए बे'बस' रहीं बहनें, करनी पड़ी जद्दोजहद

बता दें, यात्रा का लाभ लोहाघाट से चंपावत और चंपावत से लोहाघाट के बीच दिया जाएगा. अब तक महिलाओं को रोडवेज बसों में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती थी, लेकिन यह पहली बार है जब कोई टैक्सी यूनियन निशुल्क सेवा के लिए आगे आई है.

चंपावत: स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन एक ही दिन होने से चंपावत के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. टैक्सी यूनियन ने इस दिन को और खास बनाने के लिए चंपावत और लोहाघाट के बीच चलने वाली टैक्सियों में महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा दिया है.

जिला मुख्यालय में चंपावत और लोहाघाट टैक्सी यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. टैक्सी यूनियनों की इस पहल का सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है. कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने बताया कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार दुनिया में सबसे अनोखा पर्व है. रक्षाबंधन पर इस साल चंपावत और लोहाघाट टैक्सी यूनियनों ने किसी भी बहन से किराया नहीं लिए जाने का फैसला किया गया है.

रक्षाबंधन पर टैक्सी यूनियन का बहनों को तोहफा

पढ़ें- रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए बे'बस' रहीं बहनें, करनी पड़ी जद्दोजहद

बता दें, यात्रा का लाभ लोहाघाट से चंपावत और चंपावत से लोहाघाट के बीच दिया जाएगा. अब तक महिलाओं को रोडवेज बसों में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती थी, लेकिन यह पहली बार है जब कोई टैक्सी यूनियन निशुल्क सेवा के लिए आगे आई है.

Intro:feed name- champawat se free texi seva
स्लग- रक्षाबंधन

-चंपावत और लोहाघाट के बीच महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगा आवागमन।
-टैक्सी यूनियनों की पहल का विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत।
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर-चंपावत जिले में १५ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन चंपावत और लोहाघाट के बीच चलने वाली यात्री टैक्सियों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। जिला मुख्यालय में चंपावत और लोहाघाट टैक्सी यूनियन की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया।

Body:टैक्सी यूनियनों की इस पहल का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है। कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने बताया कि भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार दुनिया में सबसे अनोखा पर्व है। रक्षाबंधन पर इस वर्ष चंपावत और लोहाघाट टैक्सी यूनियनों ने किसी भी बहिन से किराया नहीं लिए जाने का निर्णय लिया हैConclusion: यात्रा का लाभ लोहाघाट से चंपावत और चंपावत से लोहाघाट के बीच तक दिया जाएगा। अब तक महिलाओं को रोडवेज बसों में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती थी। लेकिन यह पहली बार है जब कोई टैक्सी यूनियन निशुल्क सेवा के लिए आगे आई है।
बाइट एक-एलएम भट्ट, टैक्सी संचालक।
बाइट दो-चंचल सिंह, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन।
विजवल की संख्या-५
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.