चंपावत: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर आगामी 31 मई को होने उपचुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. चंपावत उपचुनाव को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. खासकर बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाली गाड़ियों की जिले की बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है.
सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने खुद उधमसिंह नगर जिले के बॉर्डर पर स्थित जगबूढ़ा चैक पोस्ट का जायजा लिया. जगबूढ़ा चेक पोस्ट पर उत्तराखंड के अन्य जिलों और अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई भी सामग्री चंपावत की सीमा में प्रवेश न कर सके.
पढ़ें- अल्मोड़ाः CM धामी ने डोल आश्रम में की पूजा, चंपावत उपचुनाव में किया जीत का दावा
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि जनपद में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा जगबूढ़ा चेक पोस्ट अंतराज्यीय बॉर्डर है. इसलिए यहां पर सख्ती के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी दशा में उल्ल्घंन होने नहीं दिया जाएगा.