खटीमाः नशा तस्करी में शामिल माफियाओं के खिलाफ चंपावत पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में टनकपुर पुलिस ने चरस तस्करी में गिरफ्तार नुक्ता प्रसाद की लाखों की नकदी और चल अचल संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. साथ ही आरोपी के तीन मंजिला मकान को सीज कर दिया है.
दरअसल, बीते साल यानी जून 2022 में चंपावत के टनकपुर में नुक्ता प्रसाद चरस तस्करी में पकड़ा गया था. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था. साथ ही उसके आय के स्रोत खंगाले गए थे. जिसमें उसके पास काफी संपत्ति पाई गई. लिहाजा, संपत्ति जब्त की कार्रवाई शुरू की गई.
चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी नुक्ता प्रसाद का टनकपुर के वार्ड नं 5 में 3 मंजिला मकान है. जबकि, उसके परिजनों के खातों में करीब 17 लाख की नगद धनराशि समेत 40 लाख की चल अचल संपति पाई गई. जिसके संबंध में आरोपी से आय के स्रोत को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिस पर उसकी ओर से अर्जित 40 लाख की संपत्ति को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई.
वहीं, संपत्ति फ्रीज करने को लेकर टनकपुर तहसीलदार, नगर पालिका ईओ और संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों को पत्राचार किया गया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए उसके संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है. उधर, पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की मानें तो नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Chinese Loan App: 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार