चंपावत: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में चंपावत के पुनावे की रहने वाली 18 वर्षीय दिव्यांग सुनिता ने भी अपने मत का प्रयोग किया. मतदान करने के लिए सुनीता लगभग ढाई किलोमीटर अपने हाथों के सहारे चलकर पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट डाला.
बता दें कि दिव्यांग सुनीता पुनावे से सुयालखर्क बूथ तक अपने हाथों के सहारे चलकर आई. जहां सुनीता ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान स्थल पर सुनीता को देख मतदान कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर प्रशंसा की.
पढ़ें: ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, बताई ये वजह
वहीं, सुनीता ने कहा कि वे पहली बार मतदान करने जा रही हैं और आगे भी अपने मत का इस्तेमाल करते रहेंगी. इस दौरान सुनीता ने सभी लोगों से वोट करने की अपील की.