चंपावत: जिला अस्पताल में तैनात सर्जन राहुल चौहान के इस्तीफे से नाराज स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय बाजार में स्वास्थ्य निदेशालय और जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सर्जन राहुल चौहान द्वारा पीएमएस डॉक्टर आरके जोशी को पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि जब से उनकी तैनाती हुई है, तब से उन्हें और उनकी पत्नी को वेतन नहीं मिला है. ऐसे में वे सेवा से इस्तीफा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित, भतीजी और सहायक भी पॉजिटिव
सर्जन सर्जन राहुल और उनकी पत्नी मोनिका के जिला अस्पताल में तैनाती के बाद अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने लगी थी. सर्जन राहुल ने दो माह में ही 55 से अधिक बड़े ऑपरेशन कर दिए थे. उनकी सेवाओं को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा भी उनकी काफी प्रशंसा की गई थी. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सर्जन के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए, उन्हें शीघ्र जिला अस्पताल में वापस बुलाने की मांग की है.