ETV Bharat / state

चीन के नापाक हरकत पर देवभूमि में आक्रोश, करारा जबाव देने की मांग

गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोग जगह-जगह चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

protest against china
चीन के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:48 PM IST

नैनीताल/लक्सर/रामनगर/चंपावत/बेरीनाग/जसपुर/काशीपुर/सोमेश्वरः पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुए हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. जिसे लेकर देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड में भी लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही चीन सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने चीनी सामानों की होली जलाकर आक्रोश जताया. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से मुंहतोड़ जबाव देने की मांग की.

गौर हो कि बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के LAC पर गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. उधर, चीन के भी उसी अनुपात में सैनिकों के हताहत होने की सूचना है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जबकि, शहीदों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है. साथ ही चीन के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

चीन के नापाक हरकत पर देवभूमि में आक्रोश.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, मुंहतोड़ जबाव देने की मांग

नैनीताल
नैनीताल में टैक्सी एसोसिएशन ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज जोशी ने देशवासियों से चीन के सामान के बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को देश की रक्षा के लिए एसोसिएशन समेत उनकी टैक्सियों की मदद की आवश्यकता होगी तो वो निशुल्क अपनी टैक्सी उपलब्ध कराएंगे.

लक्सर
लक्सर में भी जन विकास संघर्ष समिति और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चीन की कायराना हरकत का विरोध किया और शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा. उन्होंने स्वदेशी सामानों को अपनाने की अपील की. जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.

ये भी पढ़ेंः सीमा विवाद के बीच रूस और चीन के साथ बैठक में शामिल होगा भारत : विदेश मंत्रालय

रामनगर
रामनगर के लखनपुर क्रांति चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सेना के साथ है. अब चीन को उसकी करतूत का करारा जवाब देना चाहिए. साथ ही मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से चीनी सामान के आयात पर रोक लगाए.

चंपावत
टनकपुर में पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही आम जनता से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान भी किया. पूर्व विधायक खर्कवाल ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता भारतीय सेना के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है. चीन हमारी सेना से टकराएगा तो उसे कैलाश मानसरोवर तक की भारत भूमि को वापस करना पड़ेगा.

बेरीनाग
बेरीनाग में पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार संघ समेत विभिन्न संगठनों ने शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया. संघ के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी सामग्री का प्रयोग नहीं करने का एलान किया.

ये भी पढ़ेंः चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मशीनें

जसपुर
जसपुर में भी जगह-जगह लोगों ने चीन सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. सब्जी मंडी चौक पर बीजेपी नेता अजय अग्रवाल और सुभाष चौक पर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार किया. जबकि, भारतीय किसान यूनियन ने भी चीन के खिलाफ आक्रोश जताया.

काशीपुर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान में शहीद हुए सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर उनकी होली भी जलाई. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की.

सोमेश्वर
मनान क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही ज्ञानदीप पुस्तकालय में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाई और कैंडल मार्च निकाला. समाज सेवी मनोज छिमवाल ने कहा कि चीन के इस कायराना हरकत की पूरा देश निंदा करता है. सभी नागरिक इस समय भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं.

नैनीताल/लक्सर/रामनगर/चंपावत/बेरीनाग/जसपुर/काशीपुर/सोमेश्वरः पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुए हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. जिसे लेकर देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड में भी लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही चीन सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने चीनी सामानों की होली जलाकर आक्रोश जताया. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से मुंहतोड़ जबाव देने की मांग की.

गौर हो कि बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के LAC पर गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. उधर, चीन के भी उसी अनुपात में सैनिकों के हताहत होने की सूचना है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जबकि, शहीदों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है. साथ ही चीन के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

चीन के नापाक हरकत पर देवभूमि में आक्रोश.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, मुंहतोड़ जबाव देने की मांग

नैनीताल
नैनीताल में टैक्सी एसोसिएशन ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज जोशी ने देशवासियों से चीन के सामान के बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को देश की रक्षा के लिए एसोसिएशन समेत उनकी टैक्सियों की मदद की आवश्यकता होगी तो वो निशुल्क अपनी टैक्सी उपलब्ध कराएंगे.

लक्सर
लक्सर में भी जन विकास संघर्ष समिति और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चीन की कायराना हरकत का विरोध किया और शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा. उन्होंने स्वदेशी सामानों को अपनाने की अपील की. जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.

ये भी पढ़ेंः सीमा विवाद के बीच रूस और चीन के साथ बैठक में शामिल होगा भारत : विदेश मंत्रालय

रामनगर
रामनगर के लखनपुर क्रांति चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सेना के साथ है. अब चीन को उसकी करतूत का करारा जवाब देना चाहिए. साथ ही मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से चीनी सामान के आयात पर रोक लगाए.

चंपावत
टनकपुर में पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही आम जनता से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान भी किया. पूर्व विधायक खर्कवाल ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता भारतीय सेना के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है. चीन हमारी सेना से टकराएगा तो उसे कैलाश मानसरोवर तक की भारत भूमि को वापस करना पड़ेगा.

बेरीनाग
बेरीनाग में पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार संघ समेत विभिन्न संगठनों ने शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया. संघ के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी सामग्री का प्रयोग नहीं करने का एलान किया.

ये भी पढ़ेंः चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मशीनें

जसपुर
जसपुर में भी जगह-जगह लोगों ने चीन सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. सब्जी मंडी चौक पर बीजेपी नेता अजय अग्रवाल और सुभाष चौक पर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार किया. जबकि, भारतीय किसान यूनियन ने भी चीन के खिलाफ आक्रोश जताया.

काशीपुर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान में शहीद हुए सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर उनकी होली भी जलाई. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की.

सोमेश्वर
मनान क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही ज्ञानदीप पुस्तकालय में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाई और कैंडल मार्च निकाला. समाज सेवी मनोज छिमवाल ने कहा कि चीन के इस कायराना हरकत की पूरा देश निंदा करता है. सभी नागरिक इस समय भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.