चंपावतः विकास एवं संघर्ष समिति का दो दिवसीय उपवास शुरू हो गया है. संघर्ष समिति के सदस्यों ने सरकार से जल्द खेतीखान-धामीसौन-चंपावत मोटर मार्ग को स्वीकृति देने की मांग की है.
चंपावत कलेक्ट्रेट परिसर में आज से संघर्ष समिति के सदस्य दो दिवसीय उपवास पर बैठ गए हैं. जहां समिति से जुड़े लोग सड़क की मांग को लेकर अड़े हैं. उनकी मुख्य मांग खेतीखान-धामीसौन-चंपावत मोटर मार्ग को स्वीकृत करने को लेकर है.
ये भी पढ़ेंः बाहर की दवा लिख रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर, मरीजों को नहीं मिल रहा जन औषधि केंद्र का लाभ
बता दें कि इससे पहले भी चंपावत संघर्ष समिति ने सड़क निर्माण को लेकर पदयात्रा की थी. जिसमें उन्होंने चंपावत, ढकना, नरसिंहडाडा, धामीसौंन गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया था. साथ ही लोगों को सड़क के महत्व को बताते हुए जागरूक किया था.