चंपावत: पहाड़ में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरूवार रात हुई बारिश के चलते टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास भारी मलबा आ गया. ऐसे में हाईवे करीब 8 घंटों तक बंद रहा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
बता दें कि जिले में बारिश जारी है. ऐसे में कई बरसाती नाले भी तेज बारिश के कारण उफान पर है. जिससे एनएच-9 पर कई जगहों पर भारी मलबा और कीचड़ आ गया है. हालांकि, एनएच की टीम ने राजमार्ग के मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करवा दी है.
यह भी पढ़ें-चंपावत: देवीधुरा में खेली गई ऐतिहासिक बग्वाल, 122 बग्वालीवीर हुए घायल
वहीं, टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय मार्ग पर इन दिनों ऑलवेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में सड़क कटिंग के कारण पहाडियां कमजोर हो गयी हैं. जिससे हल्की बारिश से भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है.