चंपावतः कनलगांव के जाबांज नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचा. वो 22 गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात थे. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्थानीय घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और मां को अकेला छोड़ गए.
श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए उनकी रेजीमेंट के जवान भी पहुंचे थे. संजय की रेजीमेंट 22 गार्ड्स से लेफ्टिनेंट निशान सिंह, सूबेदार बाला दत्त गड़कोटी, नायब सूबेदार दिनेश धामी पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव पहुंचे थे.
पढ़ेंः उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में चल रही 'बधाई दो' की शूटिंग, 25 फरवरी तक यहीं रहेंगे राजकुमार-भूमि
वहीं, उनकी अंतिम विदाई के मौके पर पूर्व सैनिक कैप्टन भैरव सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह देव, स्क्वार्डन लीडर एमसी शर्मा, लक्ष्मी दत्त शाह समेत परिवार के लोग और ग्रामीण मौजूद थे. नायब सूबेदार संजय पांडेय के अंतिम दर्शन के बाद पूरे परिवार में कोहराम है.
बताया जा रहा है कि बीती दो जनवरी को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी. अगले दिन उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजन शोकाकुल हैं.