चंपावत: टनकपुर शारदा नदी के अप और डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में 15 दिसंबर से खनन निकासी का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और फलन प्रभाव ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को खनन कार्य शुरू करने के लिए एसडीएम दयानंद सरस्वती ने खनन से संबंधित विभाग व व्यवसायियों की बैठक ली.
दरअसल, डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में बीते 15 नवंबर से ही खनन निकासी कार्य शुरू कर दिया गया था. जिसके लिए निगम ने कर्मचारियों की तैनाती भी की थी, लेकिन अभी तक नदी में फावडे़ और बेल्चे की आवाज नहीं सुनाई दी. इसी के चलते अपस्ट्रीम क्षेत्र का सीमांकन कार्य का पूरा होते ही दोनों क्षेत्रों में एक साथ 15 दिसंबर से खनन कार्य शुरू किया जाएगा.
पढ़ें- देहरादून: अभेद्य होगी आईएमए की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
जानकारी के मुताबिक, मृदा और जल आयोग की टीम ने शारदा में से एक लाख घन मीटर निकासी की स्वीकृति दी है. वहीं, अपस्ट्रीम में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से इस बार वाहनों के आने-जाने में काफी दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में नदी के क्षेत्र में से ही वाहनों की आवाजाही के प्रयास किए जाएंगे. क्रशर स्वामी अनुज अग्रवाल ने बताया कि चंपावत जिले के टनकपुर शारदा नदी के अप और डाउन स्ट्रीम क्षेत्र से 15 दिसंबर से खनन निकासी का कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और फलन प्रभाव ने तैयारी शुरू कर दी है.