चंपावत: सोशल मीडिया में एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना पिथौरागढ़ रोड लोहाघाट का बताया जा रहा है. जहां नितिन खर्कवाल नाम के शख्स ने अपनी मकान मालकिन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मकान मालकिन के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
पुलिस के मुताबिक दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. घटना में दुकानदार में मकान मालकिन को पीटा है, दोनों की पक्षों की तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है और दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.