चंपावत: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में जिले के लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में मतदान जारी है. लोहाघाट में ग्राम प्रधान के 51 पदों, बीडीसी के 26 और जिला पंचायत के 3 पदों पर मतदान जारी है. वहीं बाराकोट ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 39, बीडीसी 17 और जिला पंचायत की 2 सीटों पर मतदान हो रहा है.
लोहाघाट से आरओ सुरेंद्र पाल, जोनल मजिस्ट्रेट आरसी गौतम के दिशा निर्देशन में पोलिंग जारी है. उन्होंने बताया कि लोहाघाट में ग्राम प्रधान में 67 के सापेक्ष 16, बीडीसी में 34 सीट में 8 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. डीएम एसएन पांडेय और एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक का निरीक्षण किया. मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोहाघाट में मतदान के लिए 77 बूथ और बाराकोट में 50 बूथ बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादून: चार तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद
विकासखंड बाराकोट में आरओ राजेंद्र उप्रेती ने बताया कि यहां ग्राम प्रधान के 48 पद के सापेक्ष 9, ग्राम पंचायतों और बीडीसी की 20 सीटों में से तीन सीटों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इस बार सुंगरखाल और नदेड़ा में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं होगा. यहां ग्राम प्रधान पद के लिए किसी भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं कराया है.