चम्पावत: संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में आयोजित इस शिविर में बरेली से आये नेत्र सर्जन डॉक्टर अमित तरफदार और डॉक्टर अनिर्वान तरफदार ने 106 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया. शिविर के चेयरमैन लायन दीपक छतवाल ने बताया कि 400 मरीजों का परीक्षण किया गया. जिनमें से 128 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया. जिसमें से 106 लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया.
ये भी पढ़ें: तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का फैसला, चौड़ी होगी घाट-नंदप्रयाग रोड, मुकदमे भी वापस
शिविर को सफल बनाने के लिए टनकपुर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर एचएस ह्यान्की, नेत्र मितिज्ञ राजवीर सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष क्रांति मोहन सक्सेना ने शिविर को सहयोग दिया.