चंपावत: देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण जिला मुख्यालय के रैन बसेरा में रह रहे मजदूरों को अगले दो दिनों में यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा. इन मजदूरों ने उधम सिंह नगर जिले में जाने के लिए आवेदन किया है. नायब तहसीलदार ज्योति थपवाल ने इन मजदूरों से बात कर उनका हालचाल भी जाना.
मिली जानकारी के अनुसार, चंपावत के राहत शिविर में 30 मार्च से 40 मजदूर रह रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बहेड़ी और बहराइच के रहने वाले ये मजदूर अपने घर जाने को बेताब हैं. नायब तहसीलदार ज्योति थपवाल जिला मुख्यालय के रैन बसेरा केंद्र के राहत शिविर पहुंची. इस दौरान राहत शिविर में रह रहे मजदूरों से केंद्रों की व्यवस्था की जानकारी ली. जवाब में मजदूरों ने बताया कि यहां व्यवस्थाएं तो ठीक है, लेकिन घर नहीं पहुंचने से गेहूं की कटाई पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर अपने इच्छित स्थान जाने के लिए प्रशासन को आवेदन किया है.
पढ़ें: हरिद्वार: दो गांवों में सशर्त ढील, ज्वालापुर के चार और इलाके सील
वहीं, नायब तहसीलदार ज्योति थपवाल ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इन मजदूरों को उधम सिंह नगर भेज दिया जाएगा.