चंपावत: आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी छामनियां लोहाघाट से हिमवीरों का दल पर्वतारोहण अभियान के लिए निकल पड़ा है. 31 सदस्यीय प्रबल नामक हिमवीरों के दल को डीआईजी गिरीश चन्द्र उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गुरुवार को आईटीबीपी परिसर में क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली से आए मुख्य अतिथि डीजीआईजी गिरीश चन्द्र उपाध्याय ने पर्वतारोहण दल को रवाना किया. इस इस दौरान उन्होंने बताया कि दल में 31 सदस्य पवर्तारोहण अभियान में निकले हैं, जो आदि कैलाश और ब्रह्म पर्वत के बीच में 19 हजार 740 ऊंची बेनाम चोटी को फतह करेंगे. जिसमें उपसेनानी सुशील कुमार कुकरेती टीम लीडर और अविनाश उपटीम लीडर दल का नेतृत्व कर हैं.
ये भी पढ़ें : सड़क की मांग को लेकर संघर्ष समिति का उपवास दूसरे दिन भी जारी
उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य हिमवीरों को शारीरिक दक्षता का विकास करना और भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना भी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बदलते परिदृश्य और कोरोना संकट के दौरान इस प्रकार के आयोजन हिमवीरों के कार्य कुशलता और देश के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी बसंत कुमार नोगल, उपसेनानी डॉ. शैलेन्द्र दोरजे, डॉ. मोहित वर्मा, बरेन्द्रर सिंह, डॉ. विनोद सरवैय्या, सहायक सेनानी जयंत जोशी आदि लोग मौजूद रहे.