ETV Bharat / state

धधक रहे चंपावत के जंगल, आग लगाता एक व्यक्ति पकड़ा गया

चंपावत जिले के विभिन्न वन रेंजों के अभीतक 20 हेक्टयर वन भूमि में करीब 55 आग की घटनाएं सामने आ चुकी है. इन दिनों जिले के भिंगराडा, लोहाघाट, देवीधुरा, घाट, बूम वन रेंज के अधिकांश जंगलों में आग लगी हुई है.

धू-धू कर जल रहे चंपावत के जंगल।
author img

By

Published : May 13, 2019, 11:58 PM IST

चंपावतः प्रदेश में लगातार वनों में दावानल की घटनाएं सामने आ रही हैं. इनदिनों चंपावत जिले के विभिन्न जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. आग लगने से वन संपदा के साथ वन्य जीवों को भी खतरा पहुंच रहा है. वहीं, वन विभाग ने बूम रेंज में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पाये जाने पर हिरासत में लिया है. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

धू-धू कर जल रहे चंपावत के जंगल।


वन विभाग के मुताबिक चंपावत जिले के विभिन्न वन रेंजों के अभीतक 20 हेक्टयर वन भूमि में करीब 55 आग की घटनाएं सामने आ चुकी है. इन दिनों जिले के भिंगराडा, लोहाघाट, देवीधुरा, घाट, बूम वन रेंज के अधिकांश जंगलों में आग लगी हुई है. उधर, वन कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग विकराल रूप ले रही है. ऐसे में आग बुझाना चुनौती साबित हो रहा है. साथ ही आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुंध बनी हुई है.

ये भी पढे़ंः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के धरने को बताया नाटक बाजी और नौटंकी


वहीं, जिले के प्रभागीय वनाधिकारी कुबेर सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले के अधिकांश वन चीड़ आच्छादित होने से आग की घटनाएं बढ़ी हैं. आग बुझाने के लिए फायर वाचरों के साथ ग्रामीणों की मदद ली जा रही है. साथ ही बताया कि बूम रेंज में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

चंपावतः प्रदेश में लगातार वनों में दावानल की घटनाएं सामने आ रही हैं. इनदिनों चंपावत जिले के विभिन्न जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. आग लगने से वन संपदा के साथ वन्य जीवों को भी खतरा पहुंच रहा है. वहीं, वन विभाग ने बूम रेंज में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पाये जाने पर हिरासत में लिया है. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

धू-धू कर जल रहे चंपावत के जंगल।


वन विभाग के मुताबिक चंपावत जिले के विभिन्न वन रेंजों के अभीतक 20 हेक्टयर वन भूमि में करीब 55 आग की घटनाएं सामने आ चुकी है. इन दिनों जिले के भिंगराडा, लोहाघाट, देवीधुरा, घाट, बूम वन रेंज के अधिकांश जंगलों में आग लगी हुई है. उधर, वन कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग विकराल रूप ले रही है. ऐसे में आग बुझाना चुनौती साबित हो रहा है. साथ ही आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुंध बनी हुई है.

ये भी पढे़ंः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के धरने को बताया नाटक बाजी और नौटंकी


वहीं, जिले के प्रभागीय वनाधिकारी कुबेर सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले के अधिकांश वन चीड़ आच्छादित होने से आग की घटनाएं बढ़ी हैं. आग बुझाने के लिए फायर वाचरों के साथ ग्रामीणों की मदद ली जा रही है. साथ ही बताया कि बूम रेंज में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.


uk_cmp_vano me aag_10031
स्लग -वनों में आग
- तपिस बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगी  जंगलों में आग की घटनाएं ।
- चम्पावत जिले के विभिन्न वन रेंजों के चीड़ जंगलों में लगी आग ।
- वन संपदा के साथ जीव जन्तुओं को पहुँच रहा है नुकसान ।
- आग लगाने पर एक व्यक्ति को लिया हिरासत में 
रिपोर्ट - गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर -  तपिस बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगी है जंगलों में आग लगने की घटनाएं । चम्पावत जिले के विभिन्न वन रेंजों के 20 हेक्टयर बन भूमि में अभी तक लगभग 55 आग आग की घटनाएं हो चुकी है जिस कारण वन्य सम्पदा के साथ ही जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुँच रहा है ।  जिले  के भिंगराडा ,लोहाघाट, देवीधुरा, घाट, बूम वन रेंज के  अधिकांश कम्पार्टमेन्ट में आग लगी हुई है ।हालांकि वन कर्मियों द्वारा बुझाने के प्रयास किये जा रहे है । मगर तेज हवाओं से आग विकराल रूप ले रही है। आग से पूरे क्षेत्र में धुंध बनी हुई है ।
जिले के प्रभागीय वनाधिकारी कुबेर सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले के अधिकांश वन चीड़ आच्छयादित होने से आग की घटनाएं बड़ी है ।उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर वाचरो के साथ ग्रामीण की मदद ली जा रही है ।उन्होंने बताया कि जिले के बूम रेंज में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की गयी है ।
बाइट - के एस बिष्ट प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.