चंपावत: चंपावत कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से तीन हजार की लूट करने की घटना का पुलिस ने मात्र दो घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बुजुर्ग महिला की वृद्धावस्था पेंशन के पैसे लूटकर भागा बदमाश: चंपावत के प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय ने बताया कि चंपावत क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोती देवी चंपावत जनपद स्थित नैनीताल बैंक से अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकालने आई थी. बुजुर्ग महिला 2 महीने की पेंशन ₹3000 निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकली, तभी एक व्यक्ति रुपए लूट कर बुजुर्ग महिला को धक्का देकर फरार हो गया.
चंपावत पुलिस ने 2 घंटे के अंदर लुटेरे को पकड़ा: पीड़ित बुजुर्ग महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महिला को साथ लेकर आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से 2 घंटे के भीतर रोडवेज बस स्टेशन चंपावत से लूट के आरोपी सुरेश प्रसाद उर्फ शेरा निवासी बापरू हाल निवासी चंपावत को लूट के ₹2600 के साथ मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया 400 रुपए की आरोपी शराब पी गया. आरोपी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पर पूर्व में भी मारपीट का मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें: 14 लाख से अधिक की लूट का 24 घंटे में खुलासा, हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, रकम भी बरामद
ये भी पढ़ें: ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से 14.50 लाख की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम