चंपावत: वैश्विक महामारी कोविड-19 देश भर में हाहाकार मचा रखा है. उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोविड-19 के चलते संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक का इलाज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और फेफड़ों में पानी भर गया था.
मृतक को क्वॉरेंटाइन सेंटर लोहाघाट से जिला अस्पताल चंपावत तथा उसके बाद सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था. मृतक के शव का दाहसंस्कार का कार्यक्रम कैसे किया जाएगा. इसको लेकर परिजनों में असंमजस की स्थिति बनी हुई है.
मृतक लोहाघाट का रहने वाला था. जो मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. उनके परिवार में दो बच्चे पत्नी और बूढ़े मां-बाप हैं. युवक की मौत के बाद से उसके घर में मातम पसरा है. मृतक की उम्र 45 साल बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने किया बवाल, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट नहीं करने का आरोप
वहीं, सीएमओ आरपी खंडूरी ने बताया कि परिजनों को हल्द्वानी जाकर ही मृतक का दाहसंस्कार करना पड़ेगा. क्योंकि शव को यहां लाने में इंफेक्शन होने का खतरा है. जबकि, चंपावत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच गई है.