ETV Bharat / state

चंपावत: लोगों के बीच पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता, गरीबों को बांटी नकद धनराशि - लॉकडाउन में मदद कर रही कांग्रेस

चंपावत में कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस पार्टी जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गरीब परिवारों को 200 रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं.

congress party in champawat
जरुरतमंदों तक आर्थिक मदद पहुंचा रही कांग्रेस.
author img

By

Published : May 22, 2020, 5:14 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:09 PM IST

चंपावत: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार की तरफ से सभी जरुरतमंदों तक मदद पहुंचायी जा रही है. वहीं, चंपावत जिला मुख्यालय में कांग्रेस भी लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. चंपावत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से गरीब और निर्धन परिवारों को 200-200 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

जरुरतमंदों तक आर्थिक मदद पहुंचा रही कांग्रेस.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में गरीबों की मदद के लिए न्याय योजना लागू करने का लक्ष्य रखा था. आज कोरोना महामारी के बीच गरीबों को इस योजना की अत्यंत आवश्यकता है.

पढ़ें: कोरोना राहत बजट न मिलने पर प्रधान संगठन ने मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कांग्रेस ने सोच-समझकर गरीब परिवारों के लिए हर महीने सात हजार रुपये देने की योजना बनायी थी. इस योजना को केंद्र सरकार की तरफ से लागू किया जाना चाहिये.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 200-200 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी गरीब जनता से न्याय करते हुए उनके खातों में सात हजार रुपये प्रतिमाह देने चाहिये.

चंपावत: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार की तरफ से सभी जरुरतमंदों तक मदद पहुंचायी जा रही है. वहीं, चंपावत जिला मुख्यालय में कांग्रेस भी लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. चंपावत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से गरीब और निर्धन परिवारों को 200-200 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

जरुरतमंदों तक आर्थिक मदद पहुंचा रही कांग्रेस.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में गरीबों की मदद के लिए न्याय योजना लागू करने का लक्ष्य रखा था. आज कोरोना महामारी के बीच गरीबों को इस योजना की अत्यंत आवश्यकता है.

पढ़ें: कोरोना राहत बजट न मिलने पर प्रधान संगठन ने मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कांग्रेस ने सोच-समझकर गरीब परिवारों के लिए हर महीने सात हजार रुपये देने की योजना बनायी थी. इस योजना को केंद्र सरकार की तरफ से लागू किया जाना चाहिये.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 200-200 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी गरीब जनता से न्याय करते हुए उनके खातों में सात हजार रुपये प्रतिमाह देने चाहिये.

Last Updated : May 22, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.